logo

पोषण पखवाड़ा के दौरान आजीविका मिशन द्वारा आयोजित की गई विविध गतिविधियां


वर्ष 2024 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

सीधी -
कलेक्टर द्वारा मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल की अधिसूचना दिनांक 30.03.1999 द्वारा सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग-दो के अनुक्रम 04 के नियम- 8 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करतेे हुए वर्ष 2024 में सीधी जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

जारी आदेशानुसार दिनांक 26.03.2024 को होली का दूसरा दिन, 17.09.2024 को अनंत चतुर्दशी एवं 01.11.2024 को दीपावली का दूसरा दिन अवकाश घोषित किया गया है। उपरोक्त स्थानीय अवकाश कोषागारो, उपकोषागारों एवं बैंको को छोड़कर जिले में स्थित शेष सभी शासकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं में लागू होंगें।


पोषण पखवाड़ा के दौरान आजीविका मिशन द्वारा आयोजित की गई विविध गतिविधियां

म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखण्ड सिहावल उजाला संकुल स्तरीय संगठन द्वारा 6वाॅ पोषण पखवाड़ा अन्तर्गत ‘‘पोषण जन अभियान‘‘ आंदोलन के तहत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता घटक व्यवहार परिवर्तन के लिये जागरूकता फैलाने हेतु सेमरी में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शपथ के साथ ही साथ घरेलू स्तर पर आहार विविधता को बढ़ावा देना एवं आजीविका पोषण वाटिका मुनगा के उपयोग को बढ़ावा देना, स्थानीय स्तर पर कोदो, कुटकी जैसी पारम्परिक भोजन और प्रथाओं को बढ़ावा देना की जानकारी प्रदाय की गयी।

उक्त कार्यक्रम में वाईपी हरिराम त्रिपाठी, वाईपी राजेश सिंह, प्रभा सिंह सीएलएफ सचिव, फूलकुमारी सीएलएफ मैनेजर एवं अन्य पोषण सखी उपस्थित रहे।




उच्च एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के संबंध में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने मांगी जानकारी

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि शहीद एवं विकलांग भूतपूर्व सैनिकों के बच्चे जो उच्च एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहें है, वह जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सीधी में अतिशीघ्र अवगत करावे अथवा दूरभाष पर जानकारी दे सकते है। अधिक जानकारी के लिये मोबाईल नंबर 7974127750 पर संपर्क कर सकते है।



विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का आयोजन 15 मार्च


प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि दिनांक 15 मार्च 2024 को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाना है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को विभाग से संबंधित उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए जानकारी के साथ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. सीधी के सभा कक्ष में दोपहर 02 बजे उपस्थित होने हेतु सूचित किया है।



प्रायवेट स्कूलों के नवीन मान्यता आवेदन विलंब शुल्क के साथ 15 मार्च तक


प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रायवेट स्कूलों के नवीन और नवीनीकरण मान्यता संबंधी आवेदन विलंब शुल्क के साथ 15 मार्च, 2024 तक किये जा सकेंगे। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने कलेक्टर्स और जिला परियोजना समन्वयक को पत्र लिखा है। शिक्षण संस्थाएँ अपने आवेदन 5 हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ जमा कर सकेंगी। नियत तिथि के बाद संबंधित अधिकारियों को जिले में अशासकीय स्कूल बगैर मान्यता के संचालित न हो सकें, इसके लिये भी आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।


0
35 views